Monday, October 4, 2021

दुखद खबरः राकेश कुमार उर्फ मक्खन डॉक्टर जो सांबा के ब्लॉक सुंब में केमिस्ट की शॉप करते थे, उनकी हार्ट अटैक की वजह से मौत

 


एक बहुत ही दुखद खबर में राकेश कुमार उर्फ मक्खन डॉक्टर जोकि कई सालों से सांबा के ब्लॉक सुंब में केमिस्ट की शॉप करते थे, कल शाम उनकी हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। मक्खन मावा मदून के रहने वाले थे और कई सालों से  सुंब में ही अपनी दुकान चला रहे थे। वह बड़े ही सभ्य और सरल व्यक्तित्व के मालिक थे और लोगों से बड़े प्यार से मिलते थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

No comments:

Post a Comment