Tuesday, October 5, 2021

डीसी सांबा ने घगवाल हस्पताल का दौरा कर अस्पताल का लिया जायजाः ऑक्सीजन प्लांट का भी किया निरीक्षण



 घगवाल:- डीसी सांबा ने घगवाल हस्पताल का दौरा कर अस्पताल का जायजा लिया, वहीं उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। जिसके दौरान उन्होंने वहां पर काम कर रहे कर्मचारियों को जल्द काम को पूरा करने को कहा। वही बीडीसी चेयरमैन घगवाल ने भी डीसी साम्बा से बात कर अस्पताल की स्थिति के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि कोविड-19 में घगवाल अस्पताल से डॉक्टरों को शिफ्ट किया गया था लेकिन यहां पर लोगों को काफी परेशानी हो रही है उन डॉक्टरों को फौरी तौर पर वापस लाने की मांग की है उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन थिएटर और अल्ट्रासाउंड मशीन को भी जल्द एक्टिवेट करें।

No comments:

Post a Comment