Wednesday, September 22, 2021

जिला साम्बा की तहसील घगवाल के बरदानी गांव में जन्मे शहीद मेजर रोहित कुमार की आत्मा की शांति हेतु गांव टपयाल से शहीद के पैतृक गांव बरदानी तक कैंडल मार्च निकाला गया


 जिला साम्बा की तहसील घगवाल के बरदानी गांव में जन्मे शहीद मेजर रोहित कुमार की याद में व उनकी आत्मा की शांति हेतु गांव टपयाल से शहीद के पैतृक गांव बरदानी तक कैंडल मार्च निकाला गया बता दे कि मेजर रोहित कुमार पटनीटॉप में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हो गए थे। उनकी आत्मा कि शांति हेतु आज स्थानीय लोगो ने कैंडल मार्च निकाला व उसके पश्चात उनकी प्रतिमा के आगे फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि शहीद मेजर रोहित कुमार का जन्म तहसील घगवाल के बरदानी गांव में हुआ था और शहीद रोहित कुमार ने 10वी तक कि परीक्षा आर्मी स्कूल से ग्रहण की थी उसके बाद वह जम्मू में रहने लगे। रोहित कुमार का एक बच्चे एक लड़का व एक लड़की। शहीद रोहित के दादा व पिता कमल कुमार सहित उसका भाई भी सेना में है। जैसे ही उन गांव में रोहित के शहीद का समाचार प्राप्त हुआ समूचा गांव शोक की लेहर में डूब गया। जिसके चलते आज उनके गांव में शहीद की आत्मा की शांति हेतु कैंडल मार्च व श्रद्धाजंलि समारोह का आयोजन किया गया।

No comments:

Post a Comment