Wednesday, August 18, 2021

राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के भरकस प्रयासों के बावजूद नहीं बचाया जा सका गौ माता को




 राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ रक्षा संघ के जिला सांबा के प्रधान युधिष्ठिर सिंह और उनकी टीम के सदस्यों जिनमें दिनेश सिंह रिंकू मोंटी आदि शामिल है ने न्यू बस स्टैंड सांबा में एक गाय जिसको एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी, लगातार उसकी चार-पांच दिन से उसकी काफी सेवा की और उसको बचाने के लिए भरकस प्रयास किए। इसके लिए उन्होंने डॉक्टर को भी बुलाया और गौ माता को ग्लूकोस बगैरा चढ़ाया लेकिन जख्मों की स्थापना लाते हुए गौ माता ने कल दम तोड़ दिया।युधिष्ठिर सिंह और उनकी टीम के इस प्रयास की सभी लोगों ने बहुत प्रशंसा की है। गाय माता जो कि हम सब के लिए माता के समान है उनकी इस प्रकार की सेवा सचमुच में बहुत सराहनीय है।

No comments:

Post a Comment