Sunday, July 4, 2021

सांबा में गैर कानूनी माइनिंग का धंधा बदस्तूर जारी।ग्रामीण इलाके भी अछूते नहीं रहे


 सांबा में गैर कानूनी माइनिंग का धंधा बदस्तूर जारी है। अगर हम बात करें तो अब इससे ग्रामीण इलाके भी अछूते नहीं रहे हैं। सुंब क्षेत्र मैं इस वक्त समोठा के पास इस वक्त काम लगा हुआ है। किसी प्राइवेट फर्म द्वारा यह काम लिया गया है और वहां से बीच दरिया से पत्थर उठाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जिसके लिए कोई फीस नहीं दी जा रही और बिना किसी रूकावट के सरकारी चीज का सरकारी खजाने का दुरुपयोग हो रहा है। और इस तरह से ठेकेदार बिना सरकारी खजाने में पैसे भरे मोटा माल कमा रहा है। प्रशासन से हमारा अनुरोध है कि इस ठेकेदार की अच्छी तरह से खबर ली जाए।

No comments:

Post a Comment