अभी पिछले दिन ही डोडा के बागला खुनु का एक वीडियो वायरल हुआ था और कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थी जिसमें एक औरत को पालकी में डालकर अस्पताल ले जाया जा रहा था। यहां उसके घर में एक बच्चा पैदा हुआ। यह बात सिर्फ दूरदराज के डोडा क्षेत्र की ही नहीं है, ऐसा नहीं है। ऐसी मुंह बोलती तस्वीरें आपको जिला सांबा में भी देखने को मिल जाएंगी। यहां पर अभी भी लोग सुंब क्षेत्र में ऐसा ही जीवन जीने को मजबूर है। यहां पर उन्हें अगर कभी भी किसी इलाज की जरूरत पड़े तो पालकी, चारपाई या घोड़े पर उनको पहुंचाया जाता है। और उससे इलाके में कई मौतें हुई हैं।
क्षेत्र के गांव समोठा, बेलियां, जीड, बन्ब, नन्ढ, प्यूर, रयौर आदि इन सब गांव के रहने वाले लोगों की ऐसी ही हालत है जिसमें अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। आज से तकरीबन सात आठ महीने पहले अक्टूबर 22, 2020 को हमने ऐसी ही एक पोस्ट डाली थी जिसमें इन गांवों की हालत को बयान किया गया था और यह मुद्दा उठाया था कि पीएम कि पीएमजीएसवाई में सिर्फ जम्मू के चार डिस्ट्रिक्ट ही आगे आए हैं और आठ कश्मीर के हैं। आखिर क्या बात है कि जम्मू के लोगों को सड़कें मुहैया नहीं हो रही। नीचे उसका लिंक दिया गया है।
हमने इस संबंध में अपने यूट्यूब चैनल पर वहां का एक वीडियो भी आपको दिखाया था जिसमें एक गर्भवती औरत की रोड ना होने की वजह से समय पर ना पहुंच पाने के कारण बच्चे की मौत हो गई थी।
हमारा प्रशासन से यह वीडियो और पिक्चर दिखाने से यही अनुरोध है कि इन गांवों की सुध ली जाए और यहां पर भी पीएमजीएसवाई के तहत सड़कों का निर्माण किया जाए ताकि यहां के लोगों को कोई परेशानी ना हो।
No comments:
Post a Comment