आयुष मंत्रालय विभाग ने सेवा भारती साम्बा जिला के सहयोग से मंगलवार को साम्बा जिले में कोरोना संक्रमितों के उपचार में मददगार आयुष 64 किट के 2 वितरण केंद्र साम्बा व बडी ब्राह्मणा में शुभारम्भ कर दिया।
सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने बताया की कोरोना संक्रमित या उनके प्रतिनिधि कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट और आधार कार्ड के साथ इन केंद्रों से आयुष 64 टैबलेट का पैकेट मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयुष 64 एक पॉली हर्बल फॉर्मूला है जो हल्के और मध्यम संक्रमण के उपचार में उपयोगी पाया गया है । आयुष 64 दवा थकान, भूख न लगना, नींद न आना और तनाव पर असरदार है। और इस दवा के लिए सेवा भारती जागरूक भी कर रही है समाज को। कोरोना जब से भारत में कदम रक्खा है तबसे RSS, सेवा भारती के कार्यकर्ता दिन रात इस कोरोना महामारी से लड़ने में जो सहयोग बन पड़ता है कर रहे हैं। इस सबके साथ सेवा भारती साम्बा जिला सम्पूर्ण जिला के सार्वजनिक स्थानों को निरंतर सेनिटाइज़ कर रहे। पूरे जिले में सुरक्षा कर्मियों अस्पताल में आयुष काढा वितरण कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त साम्बा जिला अस्पताल में गत 15 दिनों से कोविड 19 संक्रमित पेशेंट के अटेन्डेन्टस् के लिए दो समय भोजन दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment