Thursday, May 27, 2021

एलजी मनोज सिन्हा ने कोविड-19 से प्रभावित परिवारों के लिए विशेष सहायता योजना सक्षम SASCM को किया लाँच


 कोविड-19 से प्रभावित परिवारों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एलजी मनोज सिन्हा ने SASCM  विशेष सहायता योजना, 'सक्षम', उन परिवारों के लिए लॉन्च किया, जिन्होंने महामारी के दौरान अपनी रोटी कमाने वाले को खो दिया है। उन्होंने कहा हमने बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की सहायता के लिए त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की है।  कमजोर परिवारों को समर्थन देने की हमारी प्रतिबद्धता दीर्घकालिक है।  SASCM के तहत, पति या पत्नी और परिवार के सबसे बड़े सदस्य को प्रति माह 1000 रुपये की नकद सहायता प्रदान की जाएगी।

 SASCM स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए 20,000 रुपये प्रति वर्ष और कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए 40,000 रुपये प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान करेगा।  एक संकटग्रस्त परिवार दो बच्चों के लिए छात्रवृत्ति के लिए पात्र होगा, यदि उन्हें कोई अन्य छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है।

परिवारों को संभालने एवं स्वरोजगार हेतु वित्तीय सहायता सहित विद्यमान कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत लाभों के विस्तार की सुविधा हेतु समाज कल्याण विभाग में विशेष प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।

No comments:

Post a Comment