Saturday, February 27, 2021

जम्मू कश्मीर गवर्नमेंट टीचर फोरम के स्टेट प्रेसिडेंट सतीश दत्ता ने ली सेवानिवृत्ति।



 जम्मू कश्मीर गवर्नमेंट टीचर फोरम के स्टेट प्रेसिडेंट सतीश दत्ता ने ली सेवानिवृत्ति। जम्मू कश्मीर गवर्नमेंट टीचर फोरम स्टेट प्रेसिडेंट जो कि वर्तमान में जैडपीओ प्रमंडल का कार्यभार संभाल रहे थे उन्होंने कल अपने सेवाकाल को पूरा करते हुए सेवानिवृत्ति ले ली। उनके साथ इस सेवानिवृत्ति के समय पर हजारों की संख्या में टीचरों का सैलाब उमड़ पड़ा जो उन को विदाई देने के लिए आए हुए थे। जम्मू के अलग-अलग हिस्सों से लोग उनको मिलने और उनकी सेवानिवृत्ति पर उनको बधाई देने के लिए वहां पहुंचे हुए थे। जिनमें EJAC R के बाबू हुसैन मलिक जम्मू कश्मीर गवर्नमेंट टीचर फॉर्म के चेयरमैन अमरनाथ ठाकुर आल जेएंडके इंप्लाइज एसोसिएशन के महेश्वर प्रसाद मलिक यूनुस राही और बहुत सारे लेक्चरर मास्टर और टीचर वहां पर मौजूद थे। उन सभी ने सतीश की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने ने अपने कार्यकाल में सभी टीचर्स की रहनुमाई की और उन्होंने ZEPO के तौर पर कार्य करते हुए टीचरों की समस्याओं को समझा और उनको सुधारने के लिए जो भी बन सकता था उसको किया। सतीश दत्ता अपने इस पूरे सेवाकाल में बहुत ही अच्छा काम किया और खासकर जम्मू कश्मीर गवर्नमेंट टीचर फॉर्म का अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने टीचर्स के हक हकूक की आवाज को उठाया और उनको इंसाफ दिलाने में मदद की। चाहे वह पे कमिशन का मसला हो या कोई और, उन्होंने टीचरों के हक के लिए काम करते हुए उनको पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। यहां भी टीचर्स के मुद्दे उठे जिनमें ReT टीचर्स को परमानेंट करने का था उनको ग्रेड सेकंड ग्रेड थर्ड दिलाने का था उन्होंने हर जगह  हकों के लिए संघर्ष किया उनका अपना पूरा सेवाकाल उनकी टीचरों की लड़ाई के लिए ही रहा है। उन्होंने अपने घर परिवार की परवाह न करते हुए  टीचरों की हक की लड़ाई की आवाज को बुलंद किया और ZEPO रहते हुए उन्होंने टीचर्स के मसलों को सुलझाने में जो बन सकता था उसको किया।

No comments:

Post a Comment