चिराग दिन सुंब ब्लॉक की पंचायत पटियारी के रहने वाले हैं वह खुद दिव्यांग है और उनके घर के 4 मेंबर हैं वह भी सारे दिव्यांग है चिरागदीन को सरकार की तरफ से ₹1000 पेंशन मिलती है जिससे उनके लिए अपने चार हैंडीकैप बच्चों और अपना खुद का खर्चा चला पाना बहुत ही मुश्किल है। उन्होंने बताया कि जो आगे पीछे उनके गांव में जो लोग रहते हैं कभी-कभी उनको कोई ₹10 कोई ₹50 देता है तो उसी से उनका तकरीबन खर्चा चलता है वहीं जहां सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट द्वारा जो ₹1000 की पेंशन उनको मिलती है उससे तो एक भी आदमी का खर्चा चला पाना मुमकिन है और जो बाकी चार लोग हैं उनका खर्चा कैसे चलेगा। हमारी प्रशासन से गुहार है कि चिरागदीन को जो एक हजार मिलती है वह उनके जो बाकी बच्चे हैं उनको भी सरकार की तरफ से कोई सहायता मुहैया कराई जाए जिससे उनका घर का खर्चा चल सके और बच्चे भी अपने भविष्य के बारे में सोच सकें।
https://drive.google.com/file/d/1oBjTX7Fav5cR3sWpYPDDejfu8A_t88CW/view?usp=drivesdk
No comments:
Post a Comment