Saturday, January 9, 2021

सुंब क्षेत्र के लोगों की दुश्वारियां का दौर जारी। जीड गांव के बुजुर्ग को पालकी मे लाया गया अस्पताल


 सुंब क्षेत्र के लोगों की दुश्वारियां का दौर जारी। क्षेत्र के लोगों के लिए दुश्वारियां कोई नई चीज नहीं है। अक्सर ही यहां के लोगों का इतना जीवन कठिन हो चुका है कि मौसम कोई भी हो उनके लिए सरकारें कोई भी हो उनके लिए मुश्किलों का दौर रहता ही है। रोड लिंक ना होने के कारण इन लोगों को बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ता है अपने इस कालम के जरिए हम कई बार इन लोगों की समस्याओं को उठा चुके हैं लेकिन अभी तक उनका कोई हल नहीं निकला है। अभी कल ही एक बुजुर्ग के फिर से बीमार हो जाने के कारण धुंध और कोहरे में कड़कड़ाती ठंड में लोगों ने उस बुजुर्ग को पालकी में डालकर किसी तरीके से हॉस्पिटल पहुंचाया। इस बीमार बुजुर्ग को लाते हुए तकरीबन 4 घंटे लग गए और तकरीबन 8 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा। यही बताता है कि इन लोगों को रोड लिंक ना होने की वजह से कितनी समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है कभी यहां पर गर्भवती औरत और कभी बुजुर्ग महिला के सांप के काटने से रास्ते में ही लोगों की मौत हो चुकी है।प्रशासन से बार-बार अनुरोध करने पर भी अभी तक की समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। पीएमजीएसवाई के अंतर्गत भी लोगों को आज तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का कोई फायदा भी नहीं मिला है।

No comments:

Post a Comment