Wednesday, January 20, 2021

जिला सांबा के ब्लॉक सुंब में एक भालू के आने से बहुत फैली जबरदस्त दहशतः एक कुत्ते को बुरी तरह से जख्मी कियाया


 जिला सांबा के ब्लॉक सुंब में एक भालू के आने से बहुत जबरदस्त दहशत फैल गई है। कल रात भालू ने गांव टेड़ा में एक कुत्ते को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। कुत्ते के चीखने पर बच्चों ने और वहां पर गांव वालों ने शोर मचाया और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने अपनी आंख से भालू को वहां से भागते हुए देखा। उसके बाद पुलिस चौकी गौरन से बलवान सिंह और उनकी टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने वहां पर स्थिति का जायजा लिया। सनद रहे कि हम आपको पहले भी अपने माध्यम से बता चुके हैं कि सबसे पहले गोरन के ही साथ लगते गांव में किसी चीज ने चार लोगों को बुरी तरह से काट खाया था उस वक्त लोगों ने सोचा था शायद किसी पागल कुत्ते का काम है क्योंकि अंधेरा होने की वजह से लोग उस चीज को देख नहीं पाए थे। लेकिन जिस तरह से जख्म उनके हाथों पर लगे थे और जिस तरह से औरत की कलाई की हड्डी  तोड़ दी गई थी यह काम किसी कुत्ते का नहीं लगता था क्योंकि कुत्ते के जबडे में इतनी ताकत नहीं होती है। उसके बाद एक बकरवाल परिवार ने इसको ब्लैतर पंचायत में एक खैर के पेड़ पर चढ़े हुए देखा था और वह भी डर कर वहां से भाग खड़े हुए। अब भालू टेड़ा गांव में घुसा और कुत्ते को उसने बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इससे लोगों में दहशत फैल चुकी है लोग यह सोच रहे हैं कि आप यह भालू किस को अपना निशाना बनाएगा। किसी जरूरी काम से रात के समय लोग घर के बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। वन्य भिवाग की तरफ से अभी तक इस तरफ कोई सुध नहीं ली गई है कि किस तरह से संरक्षित जीव को पकड़ कर वापस घने जंगल मे भेजा जाये। अगर ऐसा नहीं हुआ तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है और चाहे यह किसी को मार सकता है और चाहे लोगों के हाथों में उसकी मौत हो सकती है।

No comments:

Post a Comment