Wednesday, January 6, 2021

आखिर क्यों नहीं शुरू हो पाए सुंब में बने हुए शौचालय।


डिपार्टमेंट ऑफ रूरल डेवलपमेंट और पंचायती राज की तरफ से सन 2019-20 में एक सीएससी यूनिट का निर्माण सुंब मे करवाया गया था जिसमें शौचालय बनाए गए थे जिनकी ऐस्टीमेटेड कॉस्ट ₹200000 थी जोकि पंचायत बलेतर के अंतर्गत आते थे। लेकिन पूरा होने के बाद भी यह शौचालय चालू नहीं हो पाए। आखिर क्या वजह है कि यहां पर आज तक ताला लगा हुआ है और जिन लोगों के इस्तेमाल के लिए बनाए गए थे, जिस मकसद से इनको बनाया गया था वह पूरा ही नहीं हो पाया। चाहे वह पानी की समस्या थी या कोई और बात आखिर शौचालय क्यों नहीं शुरू हो पाए और क्या सरकारी खजाने  का इसी तरह से दुरुपयोग होता रहेगा। यह एसबीएम स्कीम के अंतर्गत बनाए गए थे उस स्कीम का क्या लाभ है अगर वह लोग लोगों तक पहुंची नहीं पाई। जिस मकसद से उनको बनाया गया था वह मकसद पूरा ही नहीं हो पाया।यह सोचने का विषय है प्रशासन के लिए भी और पंचायती राज और सुंब की जनता और बुद्धिजीवियों के लिए भी।

No comments:

Post a Comment