Wednesday, January 27, 2021

मौत से जूझ रही थी स्कूटी चालक महिला, आरोपी को एक घंटे में मिली जमानत


जिला पुलिस की कार्यकुशलता का एक और नमूना सामने आया है। 25 जनवरी को विजयपुर के बाईपास पर हुए एक गंभीर सडक़ हादसे के आरोपी को पुलिस ने एक घंटे में जमानत दे दी। मामला यह है कि स्कूटी चला रही रामगढ़ की एक महिला गुरशरण कौर (46) को नहर के पास एक के तेज रफ्तार कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। महिला को अस्पताल पहुंचाने की बजाए यह उसे खून से लथपथ छोड़ कर मौके से भाग निकला। काफी देर तक सडक़ पर बेहोश पड़ी इस महिला को एक सैनिक ने उठा कर अचेतावस्था में अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि बाद में सीसीटीवी कैमरे की मदद से कार को बड़ी-ब्राहमणा को पकड़ा गया। महिला को गंभीर चोटें आई और इसके सर पर दर्जन भर टांके भी लगाए गए। जीएमसी में दो दिन तक मौत से जूझती रही महिला के परिजन बुधवार को जब थाने पहुंचे तो पहले बताया गया कि आरोपी पकड़ा ही नहीं गया और बाद में बताया गया कि आरोपी को गिरफ्तार किया था लेकिन मामले की छानबीन कर रहे जांच अधिकारी (आईओ) ने उसे खुद ही जमानत लेकर एक घंटे में छोड़ दिया। पुलिस की ऐसी गैरजिम्मेदाराना कार्रवाई से महिला के परिजन बेहद गुस्से में हैं। परिजनों का कहना है कि इतने बड़े हादसे के बाद पुलिस द्वारा आरोपी को इस प्रकार बिना गिरफ्तार किए छोड़ देना शर्मनाक है।

No comments:

Post a Comment