Friday, January 15, 2021

सांबा जिला में भी आज कोविड-19 की पहुंची पहली खेपः डी सी साम्बा रोहित खजुरीया, सी एम ओ रजिंदर सम्याल ने किया रीसीव


 सांबा जिला में भी आज कोविड-19 की पहली खेप पहुंची और इस खेप को रिसीव  डी सी साम्बा रोहित खजुरीया, सी एम ओ रजिंदर सम्याल व् स्वस्थ्य विभाग साम्बा के अन्य अधिकारियों ने जिला हेड क्वार्टर सांबा में रीसीव किया।

और कल से पूरे देश भर के साथ-साथ सांबा जिला में भी व्यक्ति लगाने का शुभारंभ होगा। कल से सबसे पहले वैक्सीन जिला सांबा के फ्रंटलाइन वर्कर्स जिसमें हेल्थ वर्कर्स शामिल है उन्हें यह वैक्सीन लगाई जाएगी। पहली खेप में जिला सांबा को 1200 डोज मिली है।

आज वैक्सीन को स्टोरेज एरिया में मिनिमम तापमान पर स्टार्ट कर दिया गया है। वही इस मौके पर डीसी सांबा रोहित खजूरिया ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि अब हमें जल्द कोरोनावायरस से निजात मिलेगी और उन्होंने स्वास्थ्य विभाग सांबा का भी आभार व्यक्त किया और प्रशंसा की कि उन्होंने उन्होंने सांबा जिला में कोरोनावायरस पर पूरी तरह से नियंत्रण पाने का प्रयास किया है और इस प्रयास में सफलता भी मिली है।

No comments:

Post a Comment