Monday, December 21, 2020

धूमधाम के साथ निकाली गई बाबा शिवो की छड़ी यात्रा


 जिला सांबा के पहाड़ी ब्लॉक सुंम्ब के दूर दराज क्षेत्र व बाबा शिवो के नाम से प्रसिद्ध गोरण गांव से बाबा शिवो (गोरण बाबा) की छड़ी यात्रा  गांव समोठा में उनके पैतृक गांव गढ समोठा तक निकाली गई। बाबा शिवो देव स्थान से आरंभ हुई यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ निकली गई जिसमें सैंकड़ो की संख्या में उपस्थित  श्रद्धालु पैदल ही करीब छह किलोमीटर की यात्रा कर पहले पड़ाव पर बाबा डंगा देव स्थान पर पहुची बताया जाता है कि बाबा यहां पर धतारा बजाया करते थे बाबा शिवो की निर्ममतापूर्वक हत्या भी यहां पर की गई थी। बाबा शिवो गोरण कमेटी के प्रधान देश राज शर्मा ने बताया कि बाबा के आगम आया था कि मुझे मेरे पैतृक गांव तक मेरी छड़ी यात्रा निकाली जाए ताकि वह अपनी माता रानी कल्ली देवी व पिता राजा लद देव से मिल सके जिसके चलते बाबा शिवो की आज तीसरी छड़ी यात्रा निकाली गई। उन्होंने कहा कि यह यात्रा हर बर्ष निकाली जाएगी। अन्य लोगों के अलावा मुख्य तौर पर उपस्थित यूथ फार सोसायटी के चेयरमैन राहुल संब्याल थे जो पिछले 3 सालों से इस यात्रा में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा शिवो जी की यह छडी यात्रा आने वाले दिनों में और भव्य रूप धारण करेगी और बाबा शिवो का इंसानियत का संदेश है यह लोगों में फैलाएगी।

No comments:

Post a Comment