Sunday, November 8, 2020

डिस्टिक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनावों का बहिष्कार को लेकर सुंब रोड संघर्ष संगठन की स्थापना

डिस्टिक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनावों का बहिष्कार को लेकर आज सुंब इलाके के लोगों ने जिसमें कि बहुत सारे अलग-अलग पार्टी के वर्कर और पंच और सरपंच थे उन्होंने सुंब रोड संघर्ष संगठन की स्थापना की इसके पीछे उनका यह कहना है कि सुंब के लोग तब तक डिस्टिक डेवलपमेंट काउंसिल इलेक्शन का बहिष्कार करेंगे जब तक सुंब में रोड नहीं बन जाती वहां पर एक प्रोटेस्ट में बोलते हुए नरेश शर्मा जो कि एक सामाजिक कार्यकर्ता है उन्होंने अपने साथियों को साथ लेकर बताया कि संघ के लोगों की मुख्य डिमांड है वह रोड है। पिछले कई दशकों से यह रोड अभी तक कंप्लीट नहीं हो पाई है। जितनी भी पार्टियां सत्ता में आई उन्होंने सभी ने यही बोला कि यह रोड कंप्लीट हो जाएगी लेकिन आज तक यह रोड नहीं बन पाई इसलिए सुंब के लोगों ने यह फैसला लिया है कि डिस्ट्रिक्ट डैवलपमैंट काउंसिल इलेक्शन का तब तक बहिष्कार करेंगे जब तक उनकी रोड नहीं बन जाती। उन्होंने कहा कि अगर रोड नहीं तो वोट नहीं।

No comments:

Post a Comment