Monday, September 7, 2020

नहीं कर रही पत्नीटॉप डेवलपमेंट अथॉरिटी कुछ काम। सडक़ें हैं टूटी फूटी, गंदगी के लगे हैं ढ़ेर।




 अगर आप पत्नीटॉप आते हैं तो आप देखेंगे कि हर जगह हर रोड टूटी हुई है। खड्डे ही खड्डे हैं गंदगी पड़ी हुई है देखने वाला कोई नहीं है। कहने को तो पत्नीटाप  डैवलपमैंट अथॉरिटी डैवलपमैंट के लिए है लेकिन यहां पर डेवलपमेंट के नाम पर कुछ नहीं दिख रहा जो लोग अपनी फैमिली के साथ आते हैं उन के लिए कोई अच्छी बैठने की जगह है नंही है कोई बैठने के लिए शैड बनाए गए हैं जो एक दिखते हैं उनमे भी गंदगी पड़ी है रोड जो है वहां पर इतने गड्ढे हैं बारिश का पानी जगह जगह रुका हुआ है यह देख कर लगता ही नहीं कि वर्ल्ड क्लास पत्नी टॉप जो कि हमारे जेएडंकेे ही नहीं बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी एक पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र है और खासकर अगर जेएडंकेे की बेल्ट और दूसरा देखा जाए तो उन लोगों के लिए  यह एक बहुत ही नजदीक एक बहुत ही बड़ा पर्यटन स्थल है और यहां पर आपको एक ऐसा वातावरण मिलता है योकि वर्ल्ड हेल्थ रिसॉर्ट में भी देखने को नहीं मिलता लेकिन लोग जब वहां पर यहां पर आते हैं तो यहां की हालत देखते हैं तो उनको पता चलता है कि  पत्नीटाप  डैवलपमैंट अथॉरिटी इसके लिए क्या कर रही है यहां पर लोगों ने की है उनके अभी हाई कोर्ट में केस चल रहे हैं सब कुछ यहां पर गंदगी ही गंदगी दिखाई देती है थोड़ा बहुत जो बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क यहां पर लगा है वह जगह भी इस वक्त आप देखोगे तो यह लगती नहीं। जितनी फैसिलिटी कश्मीर में हम देखते हैं में भी इतनी फैसिलिटी  पत्नीटॉप मे होनी चाहिए हम सरकार से यह गुहार लगाते हैं कि पत्नीटॉप  में लोगों को ऐसे ही वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी प्रोवाइड की जाए।

No comments:

Post a Comment