Monday, September 7, 2020

यूथ फॉर सोसाइटी की टीम ने पुलिस बल के साथ मिल कर चलाया सोशल डिस्टेसिंग अभियान। बांटे मास्क और सैनीटाइज़र



 आज पतनीटाप में यूथ फॉर सोसाइटी की टीम ने वहां के चौकी प्रभारी सुनील शर्मा और उनकी टीम के साथ मिलकर पत्नी टॉप आने वाले पर्यटकों में मास्क सैनीटाइज़र बगैरा बांटे यूथ फॉर सोसाइटी की टीम जोकि सांबा से यहां  पतनीटाप में आई हुई थी, उन्होंने जैसे कि उनकी मुहिम रहती है कि इस वक्त करोना वायरस के चलते कोविड-19 की परिस्थितियों के चलते लोगों को जागरुक करना और जैसा कि इस वक्त अनलॉक 4 के दौरान सभी जगहों पर गवर्नमेंट की पाबंदी हट रही है और रिलिजियस प्लेसिस, टूरिस्ट प्लेसिस खुल रही हैं तो लोगों को जागरुक करना इस बारे में कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और  मास्क सैनीटाइज़र वगैरह अपने साथ लेकर चलें इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए उनकी टीम ने आज    पतनीटाप मे चौकी प्रभारी सुनील शर्मा के साथ और उनके पुलिस अमले के साथ मिलकर वहां लोगों में मास्क बांंटे। यूूूथ फार  सोसायटी  की इस मुहिम के बारे में चौकी प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि जो सोसाइटी की टीम एक बहुत ही अच्छा काम कर रही है और सांबा से उठकर यह टीम में आई है और वहां लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक कर रही है उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास बहुत ही अच्छा है और उनको बड़ी खुशी हुई कि इस तरह के लोग सोशल वर्कर समाज सेवक भी रहते हैं लोगों को हर वक्त करोना वायरस के बारे में जागरूक करते हैं इसके बारे में बात करने पर  सोसायटी के चेयरमैन राहुल सबंंयाल ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यंंहा आए थे और उन्होंने वहां के चौकी प्रभारी सुनील शर्मा जी के साथ मिलकर उनके पुलिस अमले के साथ लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया कि जो लोग यहां पर आ रहे हैं वह पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें 

No comments:

Post a Comment