Tuesday, September 15, 2020

सुंब पैसेंजर शैड के आगे लगे गंदगी के ढेर। प्रशासन खामोश






 सुबं मे यात्रियों के बैठने के  लिए जो पैसेंजर शैड बना है उसके आगे गंदगी के ढेर लगे हैं जिससे वहां पर आने जाने वाले यात्री जो कि वहां पर बैठ कर मेटाडोर बस का इंतजार करते हैं उनको बड़ी ही दुर्गंध का सामना करना पड़ता है गंदगी के ढेर दुर्गंध के साथ ही ही करोना वायरस के इस टाइम में लोगों के लिए और ज्यादा मुसीबत का कारण बन सकते हैं क्योंकि सैनिटाइजेशन जोकि करोना वायरस के इस दौर में बहुत ही जरूरी है उसका यहां पर बिल्कुल भी पालन नहीं हो रहा सबसे बड़ी बात यह है कि सुबं मार्केट के जितने भी दुकानदार हैं वह सब अपने आगे से गंदगी उठाकर यहां पर पैसेंजर शैड के आगे फेंक देते हैं तो जिससे यह जगह यात्रियों के सुख के नहीं बल्कि उनके दुख का कारण बन गया है हमारा प्रशासन से यह अनुरोध है कि इस जगह के आगे लगी गंदगी को साफ करवाया जाए और जो दुकानदार हैं उन को यह चेतावनी दी जाए कि अगर उन्होंने फिर कभी यह गलती की तो इसके लिए उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment