![]() |
| Add caption |
लोक मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला के मिनी सचिवालय सांबा में अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया गया। धरना प्रदर्शन की अगुबाई लोक मंच के प्रधान कुलभूषण सिंह कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे दैनिक वेतनभोगियों को शीघ्र स्थाई किया जाए व जम्मू यूटी में बने टोल प्लाजा को को हटाया जाए। उनके अलावा भी विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे
https://www.facebook.com/112829467026437/posts/178352227140827/?sfnsn=wiwspmo&extid=lYpZRFEbAkiAIxRL




No comments:
Post a Comment