Sunday, August 9, 2020

यूथ फॉर सोसाइटी की टीम ने आज जिला सांबा के ब्लॉक सुंंब के दूरदराज इलाके प्यूर में जाकर चलाया जागरूकता अभियान




यूथ फॉर सोसाइटी की टीम ने आज जिला सांबा के ब्लॉक सुंंब के दूरदराज इलाके प्यूर में जाकर वहां की शेड्यूल्ड ट्राइब बस्ती में कोविड-19 के बारे में जागरूकता अभियान चलाया। यूथ फॉर सोसाइटी की टीम वहां पर एक फेसबुक फ्रेंड मंजूर अहमद की रिक्वेस्ट पर दूरदराज इलाके में पहुंची और वहां पर लोगों को करोना वायरस के खतरे के बारे में जागरूक किया यूथ फॉर सोसाइटी की टीम ने वहां लोगों में  पर मास्क भी बांटे और लोगों को सैनिटाइजर भी भेंट किए इस बारे में यूथ फॉर सोसाइटी के चेयरमैन राहुल संब्याल का कहना है कि मंजूर अहमद जैसे युवा हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को फॉलो करते हैं और जैसे उनका डिजिटल इंडिया का महत्व है उसको देखते हुए जिस तरीके से उन्होंने फेसबुक पर सोसाइटी से संपर्क किया कि यहां पर वह उनकी शेड्यूल ट्राइब बस्ती है जो पिछड़ी बस्ती है कि लोगों को वहां जागरूक किया जाए तो और उन में मास्क और सैनीटाइज़र वगैरा भी दिए जाएं तो उनको यह बहुत अच्छा लगा कि ऐसे युवा ही आगे जाकर अपने गांव का अपने देश का गौरव बढ़ाते हैं और उसकी भलाई के लिए काम करते हैं।
 पूरा वीडियो हमारे फेसबुक पेज सुबं अपडेट पर देखें
https://www.facebook.com/485409275155176/posts/1242748582754571/?sfnsn=wiwspmo&extid=jo5kEy0dkmRNlYbX&d=n&vh=e

No comments:

Post a Comment