सावन की पहली ही बारिश ने सुंब इलाके में प्रशासन की बद इंतजामी की पोल खोल कर रख दी। पहली ही बारिश से पूरा सुंब का इलाका एक तलाव में तब्दील हो गया सड़कें पानी में डूब गई और पानी दुकानों के अंदर घुस गया। हम आपको बता दें कि सुंब इलाके की जितनी भी सड़क के किनारे नालियां हैं वह सब चोक्ड है जिसकी वजह से पानी की निकासी सही ढंग से नहीं हो पाती और थोड़ी ही बारिश से पानी सड़कों पर आ जाता है और दुकानों के अंदर घुस जाता है कई बार अपील करने के बावजूद भी अभी तक इसका कोई सही इंतजाम नहीं हो पाया है।
देखिए पूरी रिपोर्ट नीचे दिए गए लिंक से
https://www.facebook.com/112829467026437/posts/158837889092261/
No comments:
Post a Comment