Sunday, July 26, 2020

नहीं सुधरी है अभी तक सांबा सुबं डाबी रोड की हालत।



सांबा सुबं डाबी सडक का निर्माण को शुरू हुए तकरीबन 2 साल होने को है लेकिन अभी तक इस सड़क का साइल वर्क भी पूरा नहीं हुआ है जिसका नतीजा यह है कि यहां पर बारिश के दिनों में ये बुरी हालत ले लेती है। यह कीचड़ के कारण दलदल का रूप धारण कर लेती है पूरी सड़क यहां वहां से टूटी हुई है लेकिन पलाइ ढक्की में जो दोनों साइड से जब लैंडस्लाइडिंग होती है तब यह सड़क एक बहुत ही खतरनाक रूप धारण कर लेती है जिससे यहां पर गाड़ी चालकों और बाइक चालकों का बुरी हालत होती है और उनके गिरने का खतरा लगातार बना रहता है। कहते हैं कि इस सड़क का निर्माण पूर्व मंत्री सागर सिंह के टाइम पर शुरू हुआ था और 50 साल बीत जाने पर भी अभी तक यह सही रूप नहीं ले पाई है। गणमान्य नागरिक धर्म सिंह जी ने कहा कि इस सड़क को जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए ताकि सुबं के लोग भी विकास की दिशा में अग्रसर हो सकें।

पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://www.facebook.com/112829467026437/posts/163329155309801/?sfnsn=wiwspmo&extid=m83VNL0584QPF1p6&d=n&vh=e

No comments:

Post a Comment