Monday, July 13, 2020

सुंब में निकला एक और करोना पॉजिटिव केस।




अभी 2 दिन भी नहीं बीते होंगे की सुंब मे एक और करोना पॉजिटिव केस निकलने से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। अभी 2 दिन पहले ही प्रशासन द्वारा की गई रेंडम सेंपलिंग में 15 दुकानदारों में से एक दुकानदार करोना पार्टी निकला था उसके बाद से सभी दुकानदारों की थोड़ा-थोड़ा करके सैंपलिंग की जा रही थी उस सेंपलिंग में 2 दिनों के बाद एक और करोना पॉजिटिव के आने से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। पहले जो केस आया था उस दुकान को और उनके घर को प्रशासन द्वारा पहले ही सील किया जा चुका है उसके बाद दूसरे केस का आना प्रशासन द्वारा अपने लिए हुए फैसले जिसमें उन्होंने सुंब के बाजार को थोड़ी एहतियात संबंधी दिशा निर्देश देने के साथ खोल दिया था उस पर भी सवाल उठाता है क्योंकि जिस तरह से केस बढ़ रहे हैं इसमें प्रशासन को सुंब क्षेत्र को रेड जोन घोषित करते हुए यहां इसको पूरी तरह से सील कर देना चाहिए जैसा की अभी राजौरी जिले में पूरी तरह से लाकडाउन लगाया गया है इसी तरह से सुंब क्षेत्र को भी रेड जोन और कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए यहां पूरी तरह से कंप्लीट लॉकडाउन होना चाहिए नहीं तो यह महामारी यहां बड़े पैमाने पर फैल सकती है।

No comments:

Post a Comment