Thursday, August 11, 2022

भारी बारिश से जलमग्न हुआ सांबा सुंब रोड: वाहनों का आवागमन हुआ बंद




बरसता सावन किस को अच्छा नहीं लगता मानसून की फुहारें किस को अच्छी नहीं लगती है।सावन का महीना है  ही इतना सुंदर है कि उसकी खूबसूरती बयां नहीं की जा सकती। लेकिन सुंब के लोगों के लिए सावन का महीना एक आफत लेकर आता है। इस महीने में यहां पर लोगों का आवागमन बिल्कुल ही बंद हो जाता है। जब बारिश गिरती है तो यह पता ही नहीं चलता कि सड़क कहां है और पानी कहा है। कहने का मतलब यह है कि सड़क और पानी में कोई फर्क नहीं है। पिछले कई दशकों से बन रही यह सड़क अभी तक नहीं बन पाई है। बार-बार आश्वासनों के बावजूद भी इस सड़क का काम आधा अधूरा ही हुआ है। कहीं कोई एक 2 किलोमीटर का काम किया जाता है फिर जाकर वही तीन पात फिर वह काम बंद हो जाता है बड़े-बड़े लोगों ने बड़ी-बड़ी पार्टियों ने बड़े-बड़े वादे किए लेकिन अभी तक यह सड़क बन नहीं पाई इस महीने में यहां पर लोग कैसे ऑफिस जा रहे हैं बच्चे कैसे कॉलेज जा रहे हैं यह तो उनको ही पता है। तस्वीरें तो यह बयां करती है कि यह सड़क है या पानी है इसका ही पता नहीं चलता। आज हम आपको इस बारिश में इस सड़क की हालत इन तस्वीरों के जरिए दिखा रहे हैं

No comments:

Post a Comment