Monday, August 15, 2022

भारी वर्षा के कारण बढ़ा संन्खई नाले का जलस्तर दोनों तरफ के बांध टूटने का खतरा और सुंब की मार्केट में घुसा पानी, लाखों रुपए का नुकसान


भारी वर्षा के कारण संन्खई नाले का जलस्तर बढ़ गया जिसे दोनों तरफ के बांध टूटने का खतरा बढ़ गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नाले के एक तरफ दो स्कूल हैं और दूसरी तरफ भी एक स्कूल और उसके साथ लगता एक मोहल्ला है जिसकी गली पहली बार बारिश के कारण वह गई थी।  वहीं पर इस वर्षा के कारण सुंब की मार्केट में भी पानी घुस गया और लोगों का हजारों रुपए का नुकसान हो गया। हमने अपने इस चैनल के माध्यम से आपको पहले ही बताया है कि किस तरीके से नालियों का निकासी ना होने के कारण सुंब की मार्केट में पानी जमा हो जाता है। यहां से नालियों की निकासी सन्खई नाले में होनी थी वहीं पर इनको बंद कर दिया गया है। जिससे जब भी बारिश आती है तो लोगों का हजारों रुपए का नुकसान होता है। हमारा प्रशासन से निवेदन है कि किस तरीके से यहां पानी की निकासी का प्रबंध किया जाए ताकि लोग जहां पर वर्षा के समय में आराम की जिंदगी जी सकें।

No comments:

Post a Comment