Friday, August 19, 2022

जिला सांबा के दूरदराज इलाके बेलियां और सरला के बच्चे दरिया बसंतर पार करके स्कूल जाते हुए: दो छोटे बच्चे दरिया पार करते हुए पानी में गिर गए बड़ी मुश्किल से उनको बचाया गया


 जैसा कि हम अपने चैनल के माध्यम से आपको बताते रहते हैं जिला सांबा के हालात और किस तरह से जिला सांबा के कुछ दूरदराज इलाके यहां पर अभी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भी नहीं पहुंच पाई है वहां के बच्चे किस तरह से स्कूल जाते हैं। पहले भी हमने आपको एक वीडियो दिखाया था कि किस तरह से सोडम की सड़क बह जाने से बच्चे किस तरीके से पहाड़ चढ़कर स्कूल जा रहे थे। आज हम आपको इस वीडियो के माध्यम से बेलियां और सरला इलाके के बच्चों के बारे में बता रहे हैं कि किस तरीके से वो बच्चे दरिया बसंतर को पार करते स्कूल जाते हैं जिनमें उनको उनकी जिंदगी का भी खतरा रहता है। इस बार 2 बच्चे जो बहुत ही छोटे थे दरिया पार करते हुए पानी में गिर गए और बड़ी मुश्किल से उनको बचाया गया। बच्चों के लिए यह चीज हंसी मजाक का पात्र हो सकती है लेकिन अनहोनी कब कहां हो जाए कोई कह नहीं सकता। हमारा इन बच्चों के घरवालों से भी अनुरोध है कि बच्चों को इस तरह अकेले दरिया पार मत करने दें, कोई बड़ा उनके साथ रहे यह बहुत जरूरी है। पानी में डूबने के लिए 1 मिनट का समय ही काफी होता है और बच्चे बच्चे ही होते हैं।

No comments:

Post a Comment