Wednesday, July 13, 2022

बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ महावीर केसरी दंगल सुंब




बीते कल सुंब में महावीर केसरी दंगल बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। इस दंगल में तकरीबन 70 कुश्तियां लड़ी गई और  मौके की सबसे बड़ी उपलब्धि इसमें हरियाणा की लड़कियों द्वारा भाग लेना रहा। हरियाणा की दोनों लड़कियों मोनिका और सोनू ने अपनी-अपनी मालियां जीती। दंगल में खासकर लोकल पहलवानों का दबदबा रहा और दंगल आयोजकों की भी यही कोशिश थी कि लोकल टैलेंट को उभारा जाए जिससे कि वह आने वाले समय में अपना और अपने गांव का नाम रोशन कर सकें। इस दंगल में मुख्य अतिथि के रुप में यूथ फॉर सोसाइटी के चेयरमैन राहुल संब्याल जी रहे जिन्होंने ₹21000 आयोजकों को दिए। मौके पर बोलते हुए यूथ फॉर सोसाइटी के चेयरमैन राहुल संब्याल ने कहा कि युवाओं के अंदर दबी हुई क्षमता को, उनके अंदर छुपे हुए टैलेंट को उभारना ही उनका लक्ष्य है और इस दिशा में किया गया कोई भी प्रयास को वह पूरा पूरा समर्थन देंगे। उन्होंने आयोजकों के सारे काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतने कम समय में बढ़िया दंगल का आयोजन करवाना निश्चित तौर पर दंगल आयोजकों की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस मौके पर आदर्श विद्या ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर अनुपम संब्याल और एनसी यूथ विंग के प्रधान राजेश्वर सिंह गोलू पूर्व सरपंच नसीब सिंह और भी बहुत सारे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। दंगल कमेटी की तरफ से पंकज शर्मा, सुरेश कुमार, मुकेश शर्मा, संधोक सिंह, मुकेश कुलदीप सिंह, सुभाष सिंह, यश पाल शर्मा, रामदास शर्मा शंभू दत्त आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment