Sunday, September 26, 2021

डीडीसी सांबा बी सुभाष भगत ने सांबा के सीमा क्षेत्र का दौरा किया; गांव कंगवाला के निवासियों की सुनी समस्या

 



डीडीसी सांबा बी सुभाष भगत ने सांबा के सीमा क्षेत्र का दौरा किया और गांव कंगवाला के निवासियों की समस्याओं को सुना गौरतलब है कि जब से सुभाष भगत जी बीडीसी चुनाव जीते हैं तब से उन्होंने यह कसम ठान रखी है कि वह अपने इलाके की समस्याओं का निदान करके रहेंगे। अभी उन्होंने एक दो दिन पहले ही गांव रख अंब टाली में एक सड़क का और उसके साथ लगते नाले का काम शुरू करवाया था जो कि वहां के लोगों की एक बहुत ही चिर प्रतिक्षित डिमांड थी।

No comments:

Post a Comment