विजयपुर । विजयपुर-बी से डीडीसी सदस्य शिल्पा दुबे ने कल सोमवार को लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के सलाहकार राजीव राय भटनागर से उनके कार्यालय श्रीनगर में भेंट कर उनसे कर वर्तमान समय के हालात पर चर्चा की। इस अवसर पर शिल्पा दुबे ने उनको ज्ञापन सौंपा जिसमें टोल प्लाजा को ठंडी खुई में न स्थापित करना क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग की धारा-ए के अंतर्गत म्युनिसिपल क्षेत्र के अधीन 5 किलोमीटर तक टोल प्लाजा नहीं होता।
इसके साथ उन्होंने ज्ञापन में यह भी मांग की है कि ज़िला साम्बा में जो भावी निर्माण कार्य सेंक्शन हुए हैं उनके लिए ठंडी खुई के पास साम्बा ज़िला प्रशासन द्वारा खाली करवाई गई 200 कनाल के करीब भूमि पर महिलायों के लिए खेलो इंडिया के तहत जिला स्तर का खेल मैदान बनवाना, युवा खेल के अंतर्गत होस्टल निर्माण, ज़िला स्तर का स्विमिंग पूल बनवाना, इत्यादि शामिल था।
सलाहकार भटनागर ने उनको आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों को एल जी साहब के समक्ष पेश किया जाएगा।
इसके अलावा शिल्पा दुबे ने हरमंदर पंचायत के अंतर्गत आते गांव रतनपुर को जाने वाले मार्ग की खस्ताहाल पर चर्चा की व उसके निर्माण हेतु उनसे आग्रह किया। इसके साथ ही शिल्पा दुबे ने विजयपुर कोठी पंचायत में भी खस्ताहाल सड़क के पुनर्निर्माण के लिये भी आग्रह किया।



No comments:
Post a Comment