Sunday, September 26, 2021

हर घर तक सड़क सम्पर्क मेरा लक्ष्य: शिल्पा दुबेभाजपा नेत्री व विजयपुर-बी से डीडीसी सदस्य


भाजपा नेत्री व विजयपुर-बी से डीडीसी सदस्य शिल्पा दुबे ने आज विजयपुर की धमोर पंचायत के अंतर्गत आती गांव जोगपुर में सड़क का काम शुरू करवाया। यह सड़क जो कि पावर हाउस से शुरू होकर गांव जोगपुर तक आती है और जिसकी बहुत खस्ताहाल होने के चलते लोगों की बहुत पुरानी मांग थी जिसको आज पूरा किया गया।

काम शुरु करवाने के बाद उपस्थित लोगों से रूबरू होते हुए शिल्पा दुबे ने कहा कि आज जनसंघ के संस्थापक पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिन पर यह काम शुरू करवाया है क्योंकि उनका सपना था हर गांव को सड़क सम्पर्क से जोड़ना ताकि राष्ट्र तरक्की की तरफ बढ़े।

शिल्पा दुबे ने यह भी कहा कि मेरा लक्ष्य यही है कि हर गांव में पक्की सड़क व चहुंमुखी विकास हो। इस अवसर पर भाजपा के धीरज शर्मा व वरिष्ठ समाज सेवक चन्द्र शेखर के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment