Wednesday, September 29, 2021

जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में जेड-मोड़, नीलग्रार-द्वितीय और जोजिला सुरंग परियोजनाओं पर मीडिया के साथ बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी


 केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी, श्रीमती कांचन गडकरी जी और राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह जी ने श्रीनगर, कारगिल और लेह को ऑल वेदर कनेक्टिविटी प्रदान करने वाली निर्माणाधीन जोजिला टनल का निरीक्षण किया। 6 किलोमीटर लंबी ये टनल अगले साल खुल जाएगी, सामरिक दृष्टि से ये टनल बेहद महत्वपूर्ण है। जोजिला टनल के बन जाने से यात्रा का समय 3 घंटे से घटकर 15 मिनट हो जाएगा और यात्री NH 1 पर हिमस्खलन मुक्त सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे। इस्के अलावा उन्होनै श्रीनगर- लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनमर्ग को ॲाल वेदर कनेक्टिविटी से जोड़ने वाली Z Morh टनल का मुआयना किया, हाल ही में इस टनल के खुदाई का काम पूरा हुआ है।

No comments:

Post a Comment