Wednesday, July 21, 2021

आतंकवादियों ने कल शाम कोकागुंड वेरीनाग में पुलिस कर्मियों सज्जाद आह के घर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंगः पत्नी और बेटी घायल




आतंकवादियों ने कल शाम कोकागुंड वेरीनाग में पुलिस कर्मियों सज्जाद आह के घर में घुसकर और अंधाधुंध फायरिंग की।  इस आतंकवादी घटना में उनकी पत्नी नाहिदा और बेटी महीदा को गोली लगने से चोटें आई हैं।  घायलों को अस्पताल ले जाया गया।  इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। तलाश जारी है जम्मू कश्मीर पुलिस

No comments:

Post a Comment