Monday, May 31, 2021

सांबा में जबरदस्त ओलावृष्टि, नेशनल हाईवे पानी में डूबना और ओलों का बड़ा साइज




 आज काफी समय के बाद सांबा में इतनी जबरदस्त बारिश और ओलावृष्टि हुई इससे पहले इतनी ओलावृष्टि हमने आज तक नहीं देखी है। जैसा कि इस वक्त मई का महीना खत्म हो गया है और जून का महीना शुरू होने वाला है इस वक्त ऐसी बारिश का देखना सचमुच में है मौसम में कुछ तब्दीली आ रही है। इस भयंकर बारिश से और ओलावृष्टि से बेशक लोगों को लोगों को कुछ गर्मी की से राहत मिली है लेकिन अगर हम बात करें इस महीने में ऐसी बारिश की तो पहले ऐसी बारिश नहीं होती थी। ओले काफी बड़े-बड़े थे और इतने बड़े औले हमारी कंडी बैल्ट में होना बडे आश्चर्य की बात है। अब कुदरत के मिजाज के बारे में हम क्या कह सकते हैं लेकिन लोगों को निश्चिंत ही गर्मी से राहत तो मिली है वही एक बात और बताते चलें  भारी बारिश के चलते नेशनल हाईवे सांबा में एलआईसी के ऑफिस के पास पूरी तरह से पानी में डूब गया। नेशनल हाईवे वालों की तरफ से सांबा के रोड की रांग एलाइनमेंट और बहुत छोटे नाले बनाना ही इस इस सारी चीज की वजह बना है। बारिश का पानी कुछ लोगों की दुकानों में और घरों में भी गुस्स गया। वही एलआईसी के ऑपोजिट साइड पर जो मोहल्ला है वह भी पूरी तरह से पानी में डूब गया वहां भी पानी की कोई निकासी नहीं है। इसलिए हमारा प्रशासन से यह अनुरोध है कि लोगों की मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए इसको ठीक करने के बारे में कुछ इंतजाम बात किए जाएं।

No comments:

Post a Comment