Wednesday, May 19, 2021

डीडीसी सदस्य सरबजीत सिंह ने आज चक स्लारियां से लेकर गांव क्रालियां तक डबल रोड (सड़क) बनने का काम शुरू करवाया


डीडीसी सदस्य सरबजीत सिंह ने आज चक स्लारियां से लेकर गांव क्रालियां तक डबल रोड (सड़क) बनने का काम शुरू करवाया। बता दे की यह सड़क विजयपुर से लेकर एसएम पुर तक बनाई गई थी, लेकिन उस समय फंड्स की कमी व उसके बाद करोना महामारी के चलते सड़क के डबल लेयर का काम बंद करना पड़ा था। लेकिन आज डीडीसी सदस्य सरबजीत सिंह ने चक स्लारियां से लेकर गांव क्रालियां तक डबल लेयर (तारकोल) डालने का काम शुरू करवाया है। वहीं इस मौके पर डीडीसी सदस्य सरबजीत सिंह, नायब सरपंच सुनील चौधरी, रमेश चौधरी, मंडल रामगढ़ अध्यक्ष गुरमीत चौधरी, नैंसी चौधरी जिला उप अध्यक्ष रोहित चौधरी, आदि मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment