Friday, December 11, 2020

आखिर क्यों नहीं चल रही सांबा से सुंब तक की गाड़ीयां।


 आखिर क्यों नहीं चल रही सांबा से सुंब तक की गाड़ी। लोगों के मन में यह सवाल काफी दिनों से आ रहा है क्योंकि सांबा से सुंब के लिए चलने वाली गाड़ियां बिल्कुल भी नहीं है जिससे लोगों को दो-दो घंटे सुंब बस स्टैंड पर वेट करना पड़ता है तब जाकर कहीं कोई गाड़ी आती है और जो गाड़ी आती है वह पीछे से ही फुल होती है और लोगों को उस में बैठने की बड़ी परेशानी होती है। लोग दो-दो तीन-तीन घंटे वहां भूखे प्यासे इंतजार करते रहते हैं कि कोई गाड़ी आए और हम जाएं लेकिन गाड़ी है कि आने का नाम नहीं लेती। जब इस संदर्भ में हमने एआरटीओ से बात करने की कोशिश की तो उनका फोन स्विच ऑफ पाया गया। हमारी प्रशासन से यह विनती है कि जल्द से जल्द गाड़ियों का यहां पर बंदोबस्त किया जाए कि लोग सुचारू रूप से अपने घर पहुंच सके और कोविड19 के कारण जो परिस्थितियां बनी हुई है उससे भी फुल गाड़ी में चढ़ने से बचे रहें और अपने गंतव्य पर आसानी से पहुंच सके।

No comments:

Post a Comment