Friday, December 25, 2020

गांव दुनई की ज्योति देवी की दोनों किडनी खराब। पिता 7 सालों से है बिस्तर पर।

 

ज्योति देवी जो कि दुनई गांव  की रहने वाली है उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी है। उनका डायलिसिस इस बार हुआ था और मंगलवार को उनको फिर बुलाया गया है। इसमें उनका बहुत ही खर्च आता है। उनके जो पिताजी हैं वह बड़े ही गरीब है और बीमारी से त्रस्त है और पिछले 7 सालों से वह बिस्तर पर ही हैं। कमाई का और जरिया ना होने की वजह से ज्योति देवी की माता जी बहुत ही परेशान है क्योंकि एक तरफ से ज्योति देवी जिसकी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं और उनका डायलिसिस होता है। उनके लिए किस तरह से अंगों का प्रबंध हो एक बहुत बड़ी समस्या है और जो ट्रांसप्लांट में खर्चा आएगा वह कहां से आएगा। और दूसरी तरफ उसके पिता जो कि खुद बीमार हैं पिछले 7 सालों से बिस्तर पर हैं। दो-दो बीमार व्यक्तियों की कि वो किस तरीके से लालन पोषण करें उनकी समझ से बाहर है इसलिए तमाम लोगों से अपील की जाती है कि इस तरह से इन लोगों की मदद की जाए। इनका अकाउंट नंबर साथ में दिया गया है जो दानी सज्जन इनकी मदद करना चाहते हो कि किसी तरीके से ज्योति देवी की जान बच जाए वह इस नंबर पर इस अकाउंट में पैसे को डाल सकते हैं। बाकी एडमिन्सट्रेशन से भी हमारा यह अनुरोध है कि ज्योति देवी का मानवीय आधार पर इलाज करवाया जाए। उनके लिए कोई किडनी अंग का प्रबंध करवाया जाए और उनके पिता का भी इलाज करवाया जाए।

No comments:

Post a Comment