Wednesday, October 14, 2020

आज सांबा में डिस्ट्रिक्ट पंचायत एसोसिएशन के सरपंच और पंच की तरफ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का किया गया आयोजन। प्रशासन पर लगाया भेदभाव करने का आरोप


आज सांबा में डिस्ट्रिक्ट पंचायत एसोसिएशन के सरपंच और पंच  की तरफ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें आरोप लगाया गया कि सांबा प्रशासन पंचायतों को फंड देने के मामले में भेदभाव बरत रहा है जो कि बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर बोलते हुए सरपंच लवलु सब्ंयाल ने कहा कि  बैक टू विलेज प्रोग्राम 1 और 2 में जो पैसे खर्च किए गए थे वह डिस्ट्रिक्ट के 9 ब्लॉक की 101 पंचायत में से कुछ ब्लॉक्स की पंचायतों को दे दिए गए और बाकी की पंचायतों को अभी तक यह पैसे नहीं मिले हैं और अब जैसे कि बैक टू विलेज 3 प्रोग्राम भी हो गया है तो यह पैसे अब कब मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने डीसी सांबा एडीसी सांबा डीपीओ सांबा और वीडियो सांबा को भी अवगत करवाया था रिटन में उनको हमने शिकायत दी थी कि हमें आज तक बैक टू विलेज 1-2 के पैसे नहीं मिले हैं लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। इस संदर्भ में हमने प्रेस क्लब जम्मू में भी एक प्रोग्राम रखा था और डिमांड रखी थी कि कुछ पंचायतों को जिनके पंचायत घर भी नहीं है उनको पंचायत कर दिया जाए और जो फर्नीचर जो डिपार्टमेंट की तरफ से दिया गया है वह भी कुछ 1-2 पंचायतों में ही दिया गया है। इस तरह से डिस्टिक सांबा में जो पिक एंड चूस की पाल्सी बरती जा रही है उसको पंचायत एसोसिएशन कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और अगर 7 दिन के अंदर यह करप्शन का नेक्स्स जो डिस्ट्रिक्ट सांबा के डिपार्टमेंट की तरफ से चलाया जा रहा है इसके ऊपर कोई एक्शन नहीं लिया जाता तो डिस्ट्रिक्ट सांबा पंचायत एसोसिएशन इसके बारे में धरने पर बैठ जाएगी और सीबीआई जम्मू के ऑफिस में जाकर वहां भी रिटन कंप्लेंट करेगी। इसलिए हमारी प्रशासन से यह गुजारिश है कि कि वह जल्द से जल्द इस बारे में सोचे और इस पर एक्शन ले। डिस्ट्रिक्ट सांबा पंचायत एसोसिएशन की इस बैठक में सरपंच कृष्ण लाल, सरपंच सोमनाथ, सरपंच प्रवीण चौधरी, सरपंच विनोद कुमार और नायब सरपंच सपवाल भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment