Tuesday, November 16, 2021

सीएपीडी डिपार्टमेंट ने पंचायत रख अंब टाली तक नहर का पानी पहुंचाने के लिए फील्ड चैनल को पक्का करने का काम किया शुरू




 सीएपीडी डिपार्टमेंट ने पंचायत रख अंब टाली तक नहर का पानी पहुंचाने के लिए फील्ड चैनल को पक्का करने का काम किया शुरू। सीएपीडी डिपार्टमेंट द्वारा पंचायत रख अंब टाली  के किसानों तक पानी पहुंचाने के लिए फील्ड चैनल को पक्का करने का काम शुरू किया गया इस बाबत बोलते हुए सरपंच रख विनोद कुमार जी ने बताया कि सीएपीडी डिपार्टमेंट द्वारा शुरू किया गया इस फील्ड चैनल को पक्का करने का काम किसानों के लिए निश्चित ही एक बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करवाएगा। पहले यह पानी किसानों तक नहीं पहुंच पाता था क्योंकि यह फील्ड चैनल कच्चा था। अब जब यह पक्का हो जाएगा तो यह किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा। 7 लाख से कुछ ऊपर की लागत से बनने वाला यह फील्ड चैनल पंचायत रख अंब टाली के लोगों के लिये नई खुशियां लेकर आएगा

No comments:

Post a Comment